Champions Trophy से बाहर हो सकती हैं यह टीमें, वर्ल्ड चैंपियन पर भी मंडरा रहा खतरा

Champions Trophy Teams : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (ICC Worldcup 2023) का चैंपियन हमें 19 नवंबर की रात में मिल जाएगा, जहां इससे भी पहले एक बड़ा काम होगा। आपको बता दें सेमीफाइनल की चार टीमें मिलते ही और लीग चरण समाप्त होते ही ये साफ हो जाएगा कि साल 2024 में जब चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा, तब कौन कौन सी टीमें इसमें हिस्सा लेंगी।

वहीं कई साल बाद आईसीसी की ओर से एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है और पाकिस्तान को इसकी मेजबानी मिली है। इस बीच तीन टीमों पर ये खतरा मंडरा रहा है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर पाती हैं या फिर नहीं। इसमें एक टीम तो ऐसी भी है, जो वनडे की विश्व चैंपियन रही है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC Worldcup 2023) की अंक तालिका को देखें तो पाते हैं कि बांग्लादेश नंबर आठ पर है। श्रीलंका नंबर 9 पर है और नीदरलैंड्स की टीम नंबर दस पर है, वहीं इन तीनों टीमों के बराबर चार चार अंक हैं। श्रीलंका ने तो अपने लीग चरण के सारे मुकाबले खेल लिए हैं और अब वे जल्द ही भारत से अपने देश रवाना हो जाएंगे।

वहीं बांग्लादेश और नीदरलैंड्स का एक एक मैच बकाया है यानी अगर बांग्लादेश और नीदरलैंड्स अपने अपने अगले मुकाबले जीत जाती हैं तो उनके लिए संभावना होगी कि वे सात या फिर आठ नंबर पर अपने सफर का समापन करें।

आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया था कि आईसीसी वर्ल्ड कप खेल रही दस टीमों में से जो टॉप 8 पर फिनिश करेंगी, वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी, वहीं पाकिस्तान चुंकि मेजबान है, इसलिए वो टीम आटोमेटिक क्वालीफाई कर जाएगी।

Also Read: SA Vs AFG : सेमीफाइनल में अफ़ग़ानिस्तान का पहुंचना नामुमकिन, बड़े अंतर से करनी होगी जीत दर्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.