ऑस्कर 2024 में जायेगी यह मलयालम फिल्म, आज हुआ बड़ा ऐलान

Sandesh Wahak Digital News: ताजा खबर मनोरंजन जगत से है, जहाँ टोविनो थॉमस स्टारर फिल्म 2018 (2018: एवरिवन इज़ हीरो) भारत की ओर से 2024 अकैडमी अवॉर्ड्स के लिए आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजी जाएगी। वहीं ज्यूरी के हेड कन्नड़ फिल्म डायरेक्टर गिरीश कसारावल्ली ने बुधवार को यह ऐलान किया, वहीं यह फिल्म 2018 में केरल में आई भीषण बाढ़ पर आधारित है।

बता दें फिल्म ऑस्कर की रेस में तभी शामिल होगी, जब इसे नॉमिनेशंस की लिस्ट में जगह मिलेगी। बता दें फिल्म में टोविनो थॉमस ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है, जो फेक मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाकर इंडियन आर्मी छोड़ देता है और फिर बाढ़ के दौरान खुद को बचाता है।

दूसरी ओर इस फिल्म में आसिफ अली, लाल, नारायण, कुंचाको बोबन और अपर्णा बालमुर्ली ने अहम रोल निभाए हैं, इसके साथ ही इस फिल्म का निर्देशन ज्यूड एंथनी जोशेफ ने किया है। जानकारी के अनुसार केरला बाढ़ पर बनाई गई यह फिल्म साल 2023 में मलयालम की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म है, वहीं इस छोटे बजट की फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिजनेस किया।

इसके साथ ही इस फिल्म को वेनु कुन्नापिल्ली, सीके पद्म कुमार और एंटो जोसेफ ने काव्या फिल्म कंपनी और पीके प्राइम प्रोडकशंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।

Also Read: भगवान भरोसे का ट्रेलर हुआ रिलीज, इन मुद्दों पर चोट करेगी यह फिल्म

Get real time updates directly on you device, subscribe now.