12वीं के बाद ये Trending Course हो सकता है फायदेमंद, होगी अच्छी कमाई

वर्तमान दौर में ट्रेंडिंग और क्रिएटिव कोर्सेज (trending and creative courses) की डिमांड है। अगर आप भी क्रिएटिव हैं और वीडियो एडिट करना पसंद है तो इस फील्ड में कॅरियर बना सकते हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: वर्तमान दौर में ट्रेंडिंग और क्रिएटिव कोर्सेज (trending and creative courses) की डिमांड है। अगर आप भी क्रिएटिव हैं और वीडियो एडिट करना पसंद है तो इस फील्ड में कॅरियर बना सकते हैं। चूंकि वीडियो एडिटिंग की फील्ड प्रोफेशनल हैं। ऐसे में अगर किसी के पास क्रिएटिव माइंड या आइडिया है तो वे इस फील्ड को आसानी से अपना सकते हैं।

आपको बता दें केवल क्रिएटिविटी नहीं इसके लिए आपको टेक्निकल स्किल्स का ज्ञान होना भी जरूरी है। आप चाहे तो वीडियो एडिटिंग की पढ़ाई कर सकते हैं जो आपको ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है। जहां आप अपने सपने आसानी से पूरे कर सकते हैं। ज्यादातर ऑर्गेनाइजेशन को वीडियो एडिटर्स की जरूरत पड़ती ही है, जिनमें न्यूज चैनल, प्रोडक्शन हाउस, ऑनलाइन मीडिया हाउस, यूट्यूब चैनल आदि जगहों पर वीडियो एडिटर की मांग है।

ये हैं प्रमुख कोर्स

  • सर्टिफिकेट कोर्स इन वीडियो एडिटिंग
  • डिप्लोमा इन फिल्म एडिटिंग
  • डिप्लोमा इन वीडियो एडिटिंग एंड साउंड रिकॉर्डिंग
  • डिप्लोमा इन पोस्ट प्रोडक्शन वीडियो एडिटिंग आदि

यहां से कर सकते हैं कोर्स

  • आइआइएमसी
  • एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन
  • एनआरएआइ स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन आदि

एडिटिंग के लिए एआइ टूल्स की ले सकते हैं मदद

  • Pictory
  • Synthesia
  • HeyGen
  • Synthesys
  • Veed.io

Also Read: बदले गए ‘Adipurush’ के विवादित संवाद, कमाई में भारी गिरावट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.