Delhi के एक स्कूल में बम होने की सूचना के बाद मचा हड़कंप, जांच शुरू

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। दिल्ली (Delhi) की डिफेंस कॉलोनी में स्थित एक स्कूल को बुधवार सुबह बम मिलने की खबर के बाद खाली करा लिया गया है। पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ता और अन्य एजेंसियां ​​ऐसे किसी विस्फोटक पदार्थ की तलाश के लिए स्कूल का निरीक्षण कर रही हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीआरटी रोड पर स्थित इंडियन स्कूल के बृजेश नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें ईमेल की जानकारी दी जिसमें स्कूल परिसर में बम होने की बात कही गई थी।

अधिकारी ने बताया कि ई-मेल सुबह करीब 10 बजकर 49 मिनट पर प्राप्त हुआ था। अधिकारी ने बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और संबंधित टीम द्वारा स्कूल परिसर की जांच की जा रही है।

दिल्ली (Delhi) एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि धमकी के बाद दो राउंड का सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। स्वाट टीम भी मौके पर है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह मेल कहां से आया है।

तो वहीं बम होने की धमकी मिलने के बाद से ही अभिभावकों में दहशत फैल गई। स्कूल की तरफ से उन्हें मैसेज भेजा गया कि कुछ अप्रत्याशित सुरक्षा कारणों से स्कूल जल्दी बंद करना पड़ रहा है। पूरी जांच के बाद स्कूल गुरुवार को फिर से शुरू किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि सभी को परिसर से बाहर निकाल लिया गया है।

Also Read :- Lok sabha Elections 2024 के लिए विपक्ष को एक करने में जुटे नीतीश कुमार, खड़गे से की मुलाकात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.