PM मोदी और CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, दाऊद इब्राहिम का नाम आया सामने

Sandesh Wahak Digital Desk : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम की धमकी देने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जहां शख्स की पहचान कामरान खान के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार खान ने कल शाम मुंबई पुलिस के कंट्रोल नंबर पर कॉल कर दावा किया था कि उसे दाऊद इब्राहिम के गुर्गे ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने के लिए कहा है। वहीं कॉलर ने ये भी कहा कि अगर उसका मेडिकल नहीं कराया गया तो वो जेजे हॉस्पिटल को भी बम से उड़ा देगा।

जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और उसने कॉलर का पता लगा लिया, जहां पुलिस ने कॉलर को मुंबई के चुनभट्टी इलाके से हिरासत में लिया। वहीं युवक के खिलाफ मुंबई की आजाद मैदान पुलिस ने IPC की धारा 505(2) के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है।

वहीं हाल ही में खबर सामने आई थी कि मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के करीबी गुर्गे रियाज भाटी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज की है। वहीं इस मामले के शिकायतकर्ता ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में साल 2021 में एक वसूली की FIR रियाज भाटी के खिलाफ दर्ज हुई थी, उस मामले में शिकायतकर्ता (नये मामले में) गवाह है।

Also Read : Uttarkashi Tunnel Collapse : टनल के अंदर फंसे मजदूरों की पहली बार आई तस्वीर आई सामने

Get real time updates directly on you device, subscribe now.