शाहजहांपुर में कारोबारी से लूट के आरोपी तीन पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय कार्रवाई शुरु

Sandesh Wahak Digital Desk : शाहजहांपुर में एक दलित युवक की बर्बरतापूर्वक पिटाई करने और उसके भतीजे की दुकान से 13 हजार रुपये लूटने के आरोप में एक चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करके उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बुधवार को बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में मांस की दुकान संचालित करने वाले दलित युवक नंदकुमार को पाकड़ चौकी में तैनात सिपाही ऋषिपाल अत्री और सुमित सैनी मंगलवार को खुले में मांस बेचने के आरोप में पकड़कर ले गए।

उन्होंने बताया कि अत्री और सैनी पर नंदकुमार को चौकी ले जा कर उसकी बेरहमी से पिटाई करने और उसे 20 हजार रुपये लेकर छोड़ने का आरोप है। उनके अनुसार, यह भी आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने नंदकुमार के भतीजे की दुकान में रखे 13 हजार रुपये भी लूट लिये।

मीणा ने बताया कि सोमवार को यह मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जायसवाल से जांच करने के लिए कहा। जांच में पाकड़ चौकी प्रभारी दिनेशचंद्र, सिपाही ऋषिपाल अत्री तथा सुमित सैनी को दोषी पाया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन तीनों को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मीणा ने कहा कि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और फरियादियों की बात ना सुनने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read : UP Crime: घायल शख्स के ऊपर की पेशाब और सिर पर मारी लात, वीडियो वायरल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.