TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर गुरुचरण सिंह लापता, CCTV फुटेज आई सामने

Entertainment News : पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक्टर गुरुचरण सिंह के लापता होने के बाद चारों तरफ हलचल मच गई है. एक्टर का पिछले 5 दिनों से कोई अता-पता नहीं है. उनका परिवार परेशान है. सभी के मन में एक ही सवाल है कि सभी को अपनी फनी अंदाज से हंसाने और हमेशा खुश रहने का पॉजिटिव संदेश देने वाला ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ आखिर कहां चले गए हैं.

दिल्ली एयरपोर्ट से हुए गायब

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, 22 अप्रैल को गुरुचरण सिंह को मुंबई रवाना होना था. वो रात 8.3 बजे दिल्ली के एयरपोर्ट भी पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने फ्लाइट नहीं ली. सामने आई सीसीटीवी फुटेज में एक्टर को अपना बैग तांगे सड़क पर पैदल घूमते देखा जा सकता है. वो कहां जा रहे थे, उन्होंने क्यों अपनी फ्लाइट मिस की, क्या सही में उन्हें किसी ने किडनैप कर लिया है, ऐसे कई सवाल उनके परिवारवालों और फैंस के मन में हैं.

मुंबई के लिए हुए थे रवाना

इस मामले पर दिल्ली के साउथ वेस्ट एरिया के डीसीपी रोहित मीणा ने कहा, ‘गुरुचरण सिंह के परिवार ने हमारे पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि वो 22 अप्रैल को मुंबई के लिए साढ़े 8 बजे निकले थे. तब से वो लापता हैं. हमने इसे लेकर केस दर्ज कर लिया है और अलग-अलग एंगल से इसकी जांच कर रहे हैं. हम सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच कर रहे हैं और इसके चलते हमें कई जरूरी क्लू मिले हैं.

हमने आईपीसी के सेक्शन 365 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. शुरुआती जांच में उनकी मूवमेंट को सीसीटीवी के जरिए फॉलो किया जा रहा है. उन्हें बैग लेकर कहीं जाते देखा जा सकता है.

सीसीटीवी फुटेज आई सामने

26 अप्रैल को गुरुचरण के पिता हरगीत सिंह ने परेशान होकर दिल्ली के पालम पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. अब दिल्ली पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है. इस फुटेज में गुरुचरण सिंह को रात के 9 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली के पालम इलाके में परशुराम चौक पर कहीं जाता हुआ देखा जा सकता है. सीसीटीवी की तस्वीरों में गुरुचरण को पैदल चलते नजर आ रहे हैं. उनकी पीठ पर बैग है. आज, 27 अप्रैल को दिल्ली पुलिस गुरुचरण सिंह की बैंक डिटेल्स खंगालेगी, जिससे दिल्ली पुलिस को कई सुराग हाथ लग सकते हैं.

कब से गायब हैं गुरुचरण

एक्टर गुरुचरण सिंह के लापता होने की खबर 26 अप्रैल को सामने आई थी. उनके पिता हरगीत सिंह ने इंडिया टुडे/आजतक संग बातचीत में इसे कन्फर्म किया था. उनका कहना था कि 22 अप्रैल से गुरुचरण सिंह लापता हैं. पुलिस में उन्होंने शिकायत दर्ज की है. ऐसे में पुलिस को उन्होंने सारे डॉक्यूमेंट्स भी दे दिए हैं, जिससे उन्हें गुरुचरण को ढूंढने में मदद मिल सके. पुलिस ने एक्टर के परिवार को आश्वासन दिया है कि वो जल्द गुरुचरण को ढूंढ लेगी.

पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगी थी, जिसमें किडनैपिंग का मामला सामने आया था. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि गुरुचरण सिंह, 22 अप्रैल की सुबह मुंबई के लिए निकले थे. साढ़े 8 बजे उनकी दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट थी, लेकिन उन्होंने फ्लाइट नहीं ली और मुंबई नहीं पहुंचे.

25 अप्रैल को दोपहर 3 बजे, एक्टर के पिता ने दिल्ली के पालम थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगी थी, जिसमें गुरुचरण सिंह जाते हुए दिख रहे हैं. 24 अप्रैल तक एक्टर का फोन भी काम कर रहा था, लेकिन अब वो स्विचड ऑफ बताया जा रहा है. पुलिस ने जब फोन के ट्रांजैक्शन निकलवाए तो उन्हें काफी अटपटी चीजें मिलीं.

 

Read Also : Yoddha Movie : सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ अब OTT प्लेटफॉर्म पर, जानें कैसे देख पाएंगे आप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.