गर्मी में फटे होठों को बनाना है सॉफ्ट एंड पिंक, लिप्स पर ऐसे इस्तेमाल करें बर्फ

Sandesh Wahak Digital Desk: होठों का फटना और पपड़ी उतरना आम बात भले ही हो लेकिन परेशानी का सबब जरूर होती है. कभी ये होठों के दर्द और जलन की वजह बनती है तो कभी चेहरे की खूबसूरती को कम करने में अपनी खास भूमिका निभाती है.

लेकिन आपकी इस दिक्कत को दूर करने में बर्फ अच्छा रोल निभा सकती है. होठों पर बर्फ की मसाज करने से केवल फटे होठों से ही निजात नहीं मिलती है. बल्कि कई और फायदे भी मिलते हैं. तो आइये जानते हैं होठों पर बर्फ (Ice cubes) अप्लाई करने के फायदे और तरीके के बारे में.

इस तरीके से अप्लाई करें बर्फ

होठों को बनाये सॉफ्ट एंड पिंक: होठों पर बर्फ अप्लाई करने से लिप्स का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. साथ ही होठों से डेड स्किन सेल्स रिमूव होते हैं. जिसके चलते होठों का गुलाबीपन बढ़ने लगता है और धीरे-धीरे लिप्स सॉफ्ट भी होते जाते हैं.

लिप्स की ब्लैकनेस करे दूर: अगर आपके होंठ पर कालापन बढ़ गया है, तो इसको दूर करने के लिए भी आप आइस क्यूब की मदद ले सकते हैं. बता दें कि होठों पर बर्फ अप्लाई करने से लिप्स एक्सफोलिएट होते हैं और लिप्स की स्मूदनेस बढ़ जाती है. इतना ही नहीं पिगमेंटेशन से निजात दिलाने में भी बर्फ काफी मदद करती है.

धूप से मिलता है प्रोटेक्शन: लिप्स की स्किन को धूप से प्रोटेक्ट करने में भी बर्फ मददगार होती है. अगर आप होठों पर बर्फ अप्लाई करते हैं तो धूप की वजह से लिप्स पर होने वाली जलन, खुजली और रैशेज की दिक्कत से भी आपको निजात मिल सकती है.

होठों को रखे हाइड्रेट: होठों पर आइस अप्लाई करने से लिप्स हाइड्रेट रहते हैं और इनकी नमी बरकरार रहती है. जिसके चलते होठों का रूखापन दूर होता है और होंठ क्रैक नहीं होते हैं. इतना ही नहीं होठों की पफीनेस को बढ़ाने में भी आइस काफी मदद करती है.

आइस का इस्तेमाल होठों पर सीधे तौर पर नहीं करना चाहिए. ऐसे में बर्फ अप्लाई करने के लिए आप सबसे पहले एक या दो आइस क्यूब्स को किसी सूती कपड़े में लपेट लें. फिर इससे हल्के हाथों से अपने होठों पर धीरे-धीरे मसाज करें और तीन से पांच मिनट के बाद सूखे नैपकिन से होठों को पोंछ लें.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.