‘न्याय यात्रा’ का आज दूसरा दिन, नागालैंड में रात को रुकेंगे कांग्रेसी नेता

Bharat Jodo Nyay Yatra Update : राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाल रही है, जहां सोमवार को इस यात्रा का दूसरा दिन था। वहीं इस यात्रा की शुरुआत मणिपुर के इम्फाल से की गई, जहां रात के वक्त यात्रा नागालैंड में रुकेगी।

कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने इस बाबत सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत सुबह 7:30 बजे कैंप स्थल पर सेवा दल द्वारा पारंपरिक रूप से किए गए ध्वजारोहण के साथ हुई। मणिपुर के पीसीसी अध्यक्ष केईशम मेघचंद्रा ने ध्वजारोहण किया, वहीं यह यात्रा मणिपुर में सेकमाई से कांगपोकपी और फिर सेनापति से गुजरते हुए जाएगी, आज रात में यात्रा नागालैंड में रुकेगी।

वहीं पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस बाबत सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘न्याय की हुंकार भर कर, हर अन्याय के खिलाफ कमर कस ली है। सुनेंगे आपकी बात बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, अपराध, असुरक्षा पर और निकालेंगे हल एक साथ, एक जुट हो कर। यात्रा कुछ ऐसे शुरू हुई।’

बता दें कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने रविवार को इस यात्रा की शुरुआत मणिपुर से की। इस यात्रा के तहत 6700 किमी की यात्रा को 67 दिनों में पुरा किया जाएगा, यह यात्रा 110 जिलों से होकर गुजरेगी।

Also Read : इंडिगो की फ्लाइट में पैसेंजर ने पायलट से की हाथापाई, देरी से हो गया नाराज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.