Magh Mela 2024: आज से माघ मेले की शुरुआत, 20 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

Magh Mela 2024: प्रयागराज (Prayagraj) की संगम (Sangam) की रेती पर आज से माघ मेले की शुरुआत हो रही है। मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पर्व पर माघ मेले की शुरुआत हो रही है। माघ मेला 2025 के महाकुंभ (MahaKumbh) का रिहर्सल माना जा रहा है। 768 हेक्टेयर में 6 सेक्टर में माघ मेले को बसाया गया है।

माघ मेले में पहली बार 6 पांटून ब्रिज बनाए गए हैं। पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग हो रहा है। माघ मेले को पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री घोषित किया गया है। 100 किलोमीटर चकर्ड प्लेटें बिछाकर सड़कें बनाई गई हैं।

माघ मेले में अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। 2000 श्रद्धालुओं के लिए रैन बसेरे का इंतजाम किया गया। मकर संक्रांति पर 20 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। सुरक्षा के लिए भी चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.