Sachin और Virat की तुलना करना जल्दबाजी, अभी करें इंतज़ार: पोंटिंग

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को तकनीकी तौर पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार देते हुए कहा कि उनके पास गेंदबाजों से मिलने वाली हर चुनौती का जवाब होता था।

Sandesh Wahak Digital Desk। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को तकनीकी तौर पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार देते हुए कहा कि उनके पास गेंदबाजों से मिलने वाली हर चुनौती का जवाब होता था। पोंटिंग ने कहा कि विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय कैरियर खत्म होने के बाद ही तेंदुलकर से उनकी तुलना करना सही होगा।

उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि तकनीक के मामले में सचिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं जिन्हें मैने देखा या जिनके साथ या जिनके खिलाफ खेला। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी ईकाई के रूप में हम जो भी रणनीति बनाते थे, उनके पास उसका जवाब होता था। चाहे भारत में हो या आस्ट्रेलिया में।

पोंटिंग ने Sachin को तकनीकी रूप से सर्वश्रेष्ठ बताया

तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर आईसीसी रिव्यू् में उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों की रैंकिंग करना या उनका आकलन करना कठिन होता है क्योंकि हर कोई अलग तरह से खेलता है। लेकिन मैने जिस दौर में खेला है, उसमें सचिन तकनीकी रूप से सर्वश्रेष्ठ था। तेंदुलकर और कोहली की तुलना के बारे में उन्होंने कहा, सचिन के कैरियर के आखिरी दौर में विराट ने खेलना शुरू किया लेकिन अब खेल अलग है। अलग नियम है मसलन 50 ओवर के क्रिकेट में सर्कल के बाहर कम फील्डर होते हैं, दो नयी गेंद ली जाती है और अब बल्लेबाजी पहले से आसान हो गई है।

50 के हुए क्रिकेट के भगवान Sachin

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। रिकॉर्ड की झड़ी लगाने वाले इस दिग्गज को दुनिया भर से फैंस प्यार भेज रहे हैं। इस बीच सचिन तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया में खास सम्मान मिला है। आज के दिन दुनिया के सबसे पुराने मैदानों में से एक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सचिन का नाम अमर हो गया है। दरअसल, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर एक गेट का नाम सचिन और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) के नाम पर रखा गया है। इसके साथ ही सचिन अपने साथी ब्रायन लारा के साथ पहले गैर-ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए, जिनके नाम पर इस स्टेडियम में गेट का नाम रखा गया।

यह भी पढ़ें: एक ‘कवि’ ऐसा भी: पत्नी को सम्मान देने के लिए बदल लिया खुद का नाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.