बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा: मोटर ठीक करने कुएं में उतरे तीन किसानों की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को नलकूप का मोटर ठीक करने कुएं में उतरे तीन किसानों की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।

हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच गए। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के जाडौल गांव निवासी कैलाश, हंसराज और अनिल शनिवार सुबह आठ बजे के करीब खेत पहुंचे थे। जहां नलकूप का मोटर ठीक करने के लिए कैलाश कुएं में उतरा। सिंह के मुताबिक, अंदर दिक्कत महसूस होने पर कैलाशने आवाज लगाई, जिस पर हंसराज और अनिल भी कुएं में उतर गए। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद एक ग्रामीण ट्यूबवेल पर पहुंचा और कुएं में झांककर देखा, तो तीनों बेहोश पड़े नजर आए।

ग्रामीण ने अन्य लोगों की मदद से तीनों को बाहर निकाला और जहांगीराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया।

ऑक्सीजन की कमी से मौत की आशंका

अधिकारी के मुताबिक, जिला अस्‍पताल में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सुबह के वक्त कुंए में गैस बनती है, ऐसे में आशंका है कि ऑक्सीजन की कमी से उनकी मौत हुई हो। सिंह ने लोगों से अपील की कि वे बिना किसी सुरक्षा कवच के बोरवेल में न उतरें। उन्होंने कहा कि इस समय बारिश का मौसम है और कुएं में जानवर या सांप भी हो सकते हैं।

जिलाधिकारी के अनुसार, पुलिस और प्रशासन ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने भी घटना का संज्ञान लिया है और सभी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। सिंह ने बताया कि तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसानों की मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।

Also Read : Bareilly Crime: दो पक्षों में हिंसक झड़प, जमकर पथराव, 11 आरोपी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.