ट्रेंडिंग कोर्स: क्रिएटिव हैं तो Jewelery Designing में बनाएं कॅरियर

यदि आपमें क्रिएटिविटी है तो ज्वैलरी डिजाइनिंग (Jewelery Designing) में बेहतर कॅरियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में कॅरियर बनने के लिए आपको अपने काम के प्रति लगाव और नया करने की सोच लानी होगी।

Sandesh Wahak Digital Desk: यदि आपमें क्रिएटिविटी है तो ज्वैलरी डिजाइनिंग (Jewelery Designing) में बेहतर कॅरियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में कॅरियर बनने के लिए आपको अपने काम के प्रति लगाव और नया करने की सोच लानी होगी। साथ ही विभिन्न प्रकार के स्टोन्स और मेटल्स की जानकारी व डिजाइनिंग सेंस की भी जरूरत पड़ेगी। इस क्षेत्र में सफलता पाने के लिए आपकी कल्पनाशीलता के साथ-साथ आपका मार्केट रिसर्च वर्क भी अच्छा होना जरूरी है।

एक ज्वैलरी डिजाइनर (Jewellery designer) का मुख्य काम ज्वैलरी के स्टाइल और पैटर्न को सेट करना होता है, जिसके लिए ऑटो कैड, 3डी स्टूडियो, कोरल ड्रा, फोटोशॉप, इलस्ट्रेटर जैसे सॉफ्टवेयर की मदद लेनी होती है। ज्वैलरी डिजाइनिंग (Career in Jewelery Designing) में कॅरियर बनाने के लिए अभ्यर्थी दसवीं के बाद ही शार्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं।

सर्टिफिकेट कोर्स

  • बेसिक ज्वैलरी डिजाइन
  • कैड फॉर जेम्स एंड ज्वैलरी

बीएससी कोर्स

  • बीएससी
  • बैचलर ऑफ ज्वैलरी डिजाइन
  • बैचलर ऑफ एक्सेसरीज डिजाइन

डिप्लोमा कोर्स

  • डिप्लोमा इन ज्वैलरी डिजाइन एंड जैमोलॉजी
  • ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग

यहां से कर सकते हैं कोर्स

  • जैमोलॉजी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, मुंबई
  • जैमस्टोन्स आर्टिसन्स ट्रेनिंग स्कूल, जयपुर
  • इंडियन जैमोलॉजी इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
  • जैम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, जयपुर

क्या है Jewelery Designing ?

तरह-तरह के गहनों को बनाने की कला को ही ज्वेलरी डिज़ाइन कहते हैं. गोल्ड, सिल्वर, पर्ल, प्लेटिनम, आदि धातुओं को तराशकर उनसे तरह-तरह के गहने बनाए जाते हैं. इसी तरह हाथी दांत, पत्थर, सीप आदि का भी प्रयोग स्टाइलिश ज्वेलरी बनाने में किया जाता है. ज्वेलरी डिज़ाइनर उन्हें कहते हैं, जो ज्वेलरी की स्टाइल, पैटर्न आदि सेट करते हैं.

Also Read: वीडीओ, समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा की तैयारी पूरी, 91 केंद्रों पर होगी परीक्षा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.