मां काली के विवादित ट्वीट के बाद यूक्रेन ने मांगी माफी, मंत्री ने कही ये बात

Sandesh Wahak Digital Desk : यूक्रेन ने अपने रक्षा मंत्रालय के एक विवादित ट्वीट के लिए माफी मांगी है, बता दें कि इस ट्वीट में कथित तौर पर धमाके से उठे गुबार पर हिंदु धर्म की देवी काली की तस्वीर दिखाई गई थी। जिसका भारत में कड़ा विरोध हुआ था।

वहीं अब इस मामले में यूक्रेनी मंत्री का बयान सामने आया है, जहां इन्हीं यूक्रेनी मंत्री ने पिछले महीने ही दिल्ली का दौरा किया था और रूसी युद्ध के खिलाफ भारत का समर्थन मांगा था, उन्होंने इस मसले पर बोलते हुए कहा है कि यूक्रेन और उसके लोग भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं।

यूक्रेन की विदेश मामलों की उप मंत्री एमिन डेज़ेपर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि हमें खेद है कि यूक्रेन के रक्षा विभाग ने हिंदू देवी काली को विकृत तरीके से चित्रित किया है। यूक्रेन और उसके लोग अद्वितीय भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं और भारत के समर्थन की अत्यधिक सराहना करते हैं, यह तस्वीर पहले ही हटा दी गई है। यूक्रेन आपसी सम्मान और मित्रता की भावना में सहयोग को और बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

Also Read: Pakistan: बारिश से हुए हादसों में गयी 14 लोगों की जान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.