UltraTech Cement Q4 Results : अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का 35 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, जानें कितना मिलेगा डिविडेंड

UltraTech Cement Q4 Results : भारत में ग्रे और व्हाइट सीमेंट की मैन्युफैक्चरर कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने आज वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि इस दौरान उसका नेट मुनाफा 35.5 फीसदी बढ़कर 2,258 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1,670.10 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही के दौरान मांग में बढ़ोतरी देखने को मिली और ऑपरेटिंग लागत में भी कमी आई, जिसकी वजह से बेहतर मुनाफा देखने को मिला। कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 20,418.94 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 18,662.38 करोड़ रुपये था।

इनकम और खर्च में बढ़ौतरी

अल्ट्राटेक सीमेंट की टोटल इनकम सालाना आधार पर 9.42 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने Q4FY24 में 20,554.55 करोड़ रुपये की टोटल इनकम दर्ज की, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 18,783.89 करोड़ रुपये रही थी। वहीं कंपनी का कुल खर्च 6.67 फीसदी बढ़कर 17,381.09 करोड़ रुपये हो गया है। Q4FY24 में यह 16,292.95 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

कितना मिलेगा डिविडेंड?

कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष (FY24) के लिए बोर्ड की तरफ से 10 रुपये की फेस वेल्यू पर 70 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की मंजूरी मिल गई है। सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरहोल्डर्स की अनुमति मिल जाने के बाद यह रकम निवेशकों के अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी।

चौथी तिमाही में कैसी रही परफॉर्मेंस

पूरे वित्त वर्ष में Aditya Birla Group की इस कंपनी की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसका नेट मुनाफा FY24 में 38.04 फीसदी बढ़ गया है। FY24 में कंपनी ने 7,003.96 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जबकि FY23 में यह 5,073.40 करोड़ रुपये था।

इसी तरह रेवेन्यू में भी 12 फीसदी के करीब बढ़ोतरी देखने को मिली है। FY24 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 70,908.14 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY23 में यह 63,239.98 करोड़ रुपये रहा था।

शेयरों में भी आया उछाल

शानदार रिजल्ट को देखते हुए निवेशकों को भी आज फायदा मिला। सीमेंट कंपनी के शेयर आज BSE पर 2.93 फीसदी उछाल के साथ 9984 रुपये पर बंद हुए। जबकि इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 10009.85 के हाई लेवल तक पहुंच गए थे।

 

Read Also : Google Layoffs : कंपनी में लगातार छंटनी जारी, अब इस सेक्शन के कर्मचारियों की गयी नौकरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.