Umesh Pal हत्याकांड की साजिश का मामला, निलंबित हुए बरेली जेल अधीक्षक

उमेश पाल (Umesh Pal) हत्याकांड की साजिश के दौरान अनाधिकृत मुलाकातों का मामला, शासन व जेल मुख्यालय के अफसरों ने कारण बताओ नोटिस देकर किया था रफादफा

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Hatyakand) की साजिश बरेली जिला जेल में रचने का खुलासा होने के बाद शासन व जेल मुख्यालय के पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के मामले को संदेश वाहक (Sandesh Wahak) लगातार सामने लाता रहा। इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बरेली जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक राजीव शुक्ला को निलंबित कर ही दिया गया। ‘संदेश वाहक’ (Sandesh Wahak)  की खबर का यह बड़ा असर हुआ है। यह अलग बात है कि शासन ने बरेली के साथ ही साथ बांदा और नैनी जेल के अधीक्षक को भी निलंबित किया है।

https://epaper.thesandeshwahak.com/imageview_296_055813_4_71_27-03-2023_5_i_1_sf.html
27 मार्च को संदेशवाहक ने प्रकाशित की थी ये खबर

बीती 10 फरवरी को चित्रकूट की रगौली जेल में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mafia Don Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत से हो रही अनाधिकृत मुलाकातों के मामले में हरकत में आए शासन ने आनन-फानन में जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, जेलर संतोष कुमार समेत सात जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया था।

वहीं बरेली जेल में उमेश पाल की हत्या (Murder Of Umesh Pal) की साजिश के दौरान बरेली जेल में हुई अनाधिकृत मुलाकातों के मामले में जेल मुख्यालय ने जेलर राजीव मिश्रा समेत आठ कर्मियों को तो निलंबित कर दिया था लकिन जेल प्रशासन के अधिकारियों ने जेल के वरिष्ठ अधीक्षक राजीव शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्रवाई से बचा लिया था।

मामले को Sandesh Wahak ने लगातार उठाया

इस मामले को ‘संदेश वाहक’ (Sandesh Wahak) ने लगातार उठाया। दोनों जेलों में एक ही जैसी हुई घटनाओं में एक जेल में अधीक्षक समेत सभी कर्मियों पर कार्रवाई की गई वहीं बरेली जिला जेल में वरिष्ठ अधीक्षक को बचा लिया गया। मामला सुर्ख़ियों में आने के बाद सीएम के निर्देश पर बरेली जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला को भी निलंबित कर दिया गया।

वार्डर व कैंटीन सप्लायर को भेजा जा चुका है जेल

माफिया अतीक के भाई अशरफ की अनाधिकृत रूप से मुलाकात कराने के मामले में एक वार्डर व कैंटीन सप्लायर को जेल भेजा जा चुका है। बरेली जेल अधिकारियों को सिर्फ निलंबित कर मामले को निपटा दिया गया। चर्चा है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: संसद की समिति ने यूं ही नहीं की IAS के संपत्ति ब्यौरे की जांच की सिफारिश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.