Loksabha Election 2024 : बीजेपी का पहला दिन रहा फ्लॉप, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज

Loksabha Election 2024 : समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के पहले दिन की वोटिंग पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी का पहला दिन ही फ्लॉप हो गया है, जहां शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार जीतेंगे और लोगों ने गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया है।

वहीं उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी राज में युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, जिसके कारण वे आत्महत्या कर रहे हैं। वहीं उन्होंने युवाओं से रोजगार का वादा करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद फिरोजाबाद की एक बेटी ने आत्महत्या कर ली थी।

बता दें कि शुक्रवार को देश के 102 लोकसभा केंद्रों पर मतदान हुआ है, इनमें उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान हुए हैं। अखिलेश यादव ने आगे बोलते हुए कहा कि बीजेपी की कहानी किसी को पसंद नहीं आ रही है, बीजेपी के डायलॉग किसी को पसंद नहीं आ रहे हैं। दो लड़कों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन भाईचारों को बढ़ाने के लिए है, यह नौकरी और रोजगार दिलवाने वाला गठबंधन है, वहीं बीजेपी सबसे बड़ी झूठी पार्टी है, इस चुनाव में इंडिया गठबंधन जीतने जा रहा है।

Also Read : BSP Candidates List : पार्टी की एक और लिस्ट हुई जारी, पीएम मोदी के खिलाफ पार्टी ने बदला उम्मीदवार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.