UP Crime: जाली प्रमाण पत्र बनवा कर हासिल की दरोगा की नौकरी, मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर के दोनों प्रशिक्षु दरोगा पीटीसी सुल्तानपुर में कर रहे हैं ट्रेनिंग

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा 2020- 2021 में नौकरी पाने के लिए फर्जीवाड़ा किया। बुलंदशहर के दो अभ्यर्थियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित कोटे का प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाई। पीटीसी सुल्तानपुर के दोनों प्रशिक्षु दरोगा ने ट्रेनिंग शुरू की।

इसी बीच जिलाधिकारी बुलंदशहर कार्यालय ने प्रमाण पत्र को जाली बता रिपोर्ट भेजी। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के एसपी ने हुसैनगंज कोतवाली में दोनों प्रशिक्षु दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

पीटीसी ने डीएम कार्यालय बुलंदशहर को पत्र भेज प्रमाण पत्र की मांगी रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद्र ने बताया कि उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती 2020-2021 का आयोजन हुआ था। जिसमें बुलंदशहर के थाना खुर्जानगर स्थित समसपुर निवासी विक्रांत और राहुल रावत ने अन्य पिछड़ा वर्ग एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित के रूप में आवेदन किया था।

चयन प्रक्रिया के दौरान अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण में दोनों अभ्यर्थियों ने जिला मजिस्ट्रेट बुलंदशहर कार्यालय से जारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित का प्रमाण पत्र पेश किया था। यह बताया कि विक्रांत और राहुल रावत अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित के रूप में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर चयनित होकर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय सुल्तानपुर में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

प्रशिक्षु दरोगा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित प्रमाण

इसी बीच पीटीसी सुल्तानपुर के एसपी ने भर्ती बोर्ड को जानकारी दी कि दोनों प्रशिक्षु दरोगा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित प्रमाण पत्रों को डीएम बुलंदशहर सत्यापित कराने के लिए भेजा गया। पता चला कि दोनों प्रमाण पत्र जाली हैं।

प्रशिक्षु दरोगा राहुल रावत और विक्रांत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित का फर्जी प्रमाण जमा कर आरक्षण हासिल कर चयन प्राप्त किया। पीटीसी सुल्तानपुर एसपी ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भर्ती बोर्ड को पत्र भेजा। जिसके बाद भर्ती बोर्ड के एसपी प्रेमचंद्र ने हुसैनगंज कोतवाली में शिकायत की। पुलिस ने विक्रांत और राहुल रावत के खिलाफ जाली दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Also Read : Maharajganj News : परिवहन विभाग के ARTO समेत 8 लोग गिरफ्तार, अवैध…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.