UP News : आंखों के सामने 50 बीघे गेहूं की फसल राख, मंजर देख रो पड़े किसान

UP News : ताजा खबर उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से सामने आ रही है, जहां बलिया के बांसडीह क्षेत्र के सुल्तानपुर (चक्की दियर) में गुरुवार की दोपहर ट्रैक्टर-थ्रेसर में डंठल फंसने से निकली चिंगारी ने क्षेत्र के 50 बीघे गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर नष्ट कर दिया, जहां किसानों के खून-पसीने की कमाई देखते-देखते आग की लपटों में समा गई।

गांव के भरत सिंह के खेत में थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई हो रही थी, इसी दौरान थ्रेसर में गेहूं के डंठल फंस गए। अचानक थ्रेसर के चेंबर से आग की लपटें निकल कर खेत में जा गिरी। थ्रेसिंग करा रहे मौजूद लोग जैसे ही खेतों की तरफ लपके आग तेजी से फैलनी शुरू हो गई, वहीं शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन तेज हवाओं के साथ आग भी और तेज होती चली गई।

इस अगलगी की घटना में हरिनाथ राम, बुचन, मानती देवी, मुन्ना, महेंद्र, मैनेजर, साहब राम, पप्पू यादव, जलेसर यादव, ददन यादव, वकील यादव, मदन, हृदयानंद, लल्लन व नंदलाल की 50 बीघा से अधिक के रकबे की फसल आग की भेंट चढ़ गई। अगलगी की घटना की खबर गांवों में फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ खेतों में उतर आई थी।

Also Read : ‘बीजेपी के गुंडों के खिलाफ लड़ते थे मुख्तार अंसारी’, सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा का बड़ा बयान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.