UP News : आजम खान की पत्नी तजीन फात्मा जेल से हुई रिहा, सात माह बाद मिली जमानत

UP News : अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद सपा नेता आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा की बुधवार को रिहाई हो गई। वहीं इसका परवाना दोपहर को जेल में पहुंच गया था, जहां उनकी रिहाई के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक जेल के बाहर मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार 18 अक्तूबर 2023 को सपा नेता आजम खां को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में सात साल की सजा व पचास हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई थी। वहीं इस मामले में डॉ. तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम को भी सात-सात साल की सजा सुनाई गई थी।

बता दें आजम खां इस समय सीतापुर, अब्दुल्ला हरदोई और डॉ. तजीन फात्मा रामपुर जेल में बंद थी। 24 मई को हाईकोर्ट से तीनों को राहत मिली थी। वहीं मंगलवार को उनकी रिहाई का परवाना जेल पहुंच गया था लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से वह रिहा नहीं हो पाई। वहीं बुधवार को सही कागजात फिर से जेल भिजवाए गए, जिसके बाद दोपहर बाद डॉ. तजीन की रिहाई हो गई। वहीं इस दौरान जेल के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थन मौजूद रहे।

Also Read : भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से लखनऊ में हाहाकार, ऊर्जा मंत्री बोले- ये चुनौतीपूर्ण समय…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.