UP News : पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को हाईकोर्ट ने दिया झटका, संपत्ति होगी कुर्क

UP News : यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की सभी संपत्तियां कुर्क होगी। जानकारी के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बस्ती की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश पर रोक नहीं लगाई है, वहीं बस्ती की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने अमरमणि त्रिपाठी को फरार घोषित किया है।

इसके साथ ही यूपी के डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह से उसकी संपत्तियों को जल्द से जल्द कुर्क करने का आदेश दिया है। आपको बता दें एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश के खिलाफ अमरमणि त्रिपाठी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

जहां अमरमणि त्रिपाठी की इस याचिका पर बुधवार को हाईकोर्ट में जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच में सुनवाई पूरी हो गई, वहीं सुनवाई के दौरान अमरमणि त्रिपाठी द्वारा दाखिल किए गए रिकार्ड और यूपी सरकार के हलफनामे में तारीखों पर अंतर पाया गया।

इस पर हाईकोर्ट ने बस्ती की स्पेशल कोर्ट से आर्डर शीट के रिकॉर्ड सील बंद लिफाफे में पेश करने को कहा है, वहीं अब हाईकोर्ट में 15 मार्च को इस मामले की अगली सुनवाई होगी। बुधवार को हुई सुनवाई में अदालत ने स्पेशल कोर्ट के आदेश पर रोक लगाए जाने की अमरमणि त्रिपाठी की मांग को ना मंजूर कर दिया। हाईकोर्ट ने इस मामले में अंतरिम आदेश पारित नहीं किया।

Also Read : UP : पूर्व DGP राजकुमार विश्वकर्मा बने मुख्य सूचना आयुक्त

Get real time updates directly on you device, subscribe now.