UP News : 50 से अधिक खेतों में लगी भीषण आग, सैंकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

UP News : ताजा खबर जनपद अलीगढ़ से है, जहां जनपद के अतरौली तहसील स्थित गनियावली और पेंडरा गांव के बीच कई खेतों में आग लग गई। वहीं आग से खेत में खड़ी 50 से अधिक किसानों की सैंकड़ों बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।

बता दें अतरौली के गांव गनियावली और पेंडरा में, जहां 18 अप्रैल दोपहर आग लगने से करीब 50 से अधिक किसानों की सैंकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

आग बुझाने में किसानों के पसीने छूट गए। दमकल की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची, तब करीब डेढ़ घण्टे बाद आग पर काबू पाया जा सका। फसलों में बर्बादी देख किसानों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि गांव गनियावली में 18 अप्रैल को अपराह्न करीब 12.30 बजे किसान दीपक के नलकूप पर बिजली के तार से शार्ट सर्किट हुआ।

जिससे उस खेत के गेहूं की फसल में आग लग गई। हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। एक खेत से दूसरे खेत होती हुई आग कई खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को जलाते हुए पेंडरा गांव तक पहुंच गई। वहीं किसानों ने ट्रैक्टर चलाकर खेतों में जुताई कर आग को काबू में करने का प्रयास किया लेकिन आग काबू में नहीं आ सकी।

किसानों ने ट्यूबवेल चलाकर खेतों में पानी चलाया और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब बमुश्किल करीब दो बजे आग पर काबू पाया जा सका।

Also Read : Lok Sabha Election 2024: अमरोहा में राहुल-अखिलेश की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, दानिश अली के लिए करेंगे प्रचार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.