Lok Sabha Elections First Phase : पहले चरण में 18 लाख चुनाव कर्मी, चुनाव आयोग ने की यह खास तैयारी

Lok Sabha Elections First Phase : चुनाव आयोग ने देश के 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान कराने का ऐलान किया है, जहां 2024 के लोकसभा चुनाव की शुरुआत शुक्रवार को पहले चरण के मतदान से होगी।

वहीं पहले चरण के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान होगा और मैदान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल और भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस के गौरव गोगोई, द्रमुक की कनिमोझी और भाजपा के के अन्नामलाई शामिल हैं।

बता दें शुक्रवार को ही अरुणाचल प्रदेश (60 सीटें) और सिक्किम (32 सीटें) में भी विधानसभा चुनाव होंगे। वहीं पहले चरण में तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नागालैंड (1), पुडुचेरी (की सभी सीटों पर मतदान होगा।

इसके साथ ही सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1), राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू और कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान होगा।

इसके साथ ही वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे खत्म होगी, वहीं चुनाव आयोग ने 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया है, जहां 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Also Read : Delhi Liquor Scam Case : मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, ED को भी मिली फटकार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.