UP News: लखनऊ में 19वें एशियाई खेल के खिलाड़ियों का सम्मान, मेरठ की पारूल को मिले 4.50 करोड़

UP News: उत्‍तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ में शनिवार (27 जनवरी) को 19वें एशियाई व चतुर्थ पैरा एशियाई खेल-2022 और 37वें राष्ट्रीय खेल-2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके पदक (Medal) जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान 189 खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ ही लगभग 62 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई। इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और खेल मंत्री गिरीश यादव भी शामिल हुए।

एशियाई खेलों में प्रदेश के खाते में सात गोल्‍ड मेडल, नौ सिल्‍वर मेडल और नौ ब्रॉन्‍ज मेडल आए, जबकि 16 खिलाड़ियों ने इसमें प्रतिभाग किया था। पैरा एशियाई खेलों में राज्य के खिलाड़ियों ने दो गोल्‍ड, पांच सिल्‍वर और चार ब्रॉन्‍ज मेडल जीते, जबकि 18 खिलाड़ियों ने हिस्‍सा लिया था।

मेरठ की पारुल को मिले सबसे ज्‍यादा 4. 50 करोड़ रुपये

कार्यक्रम में सबसे अधिक 4.50 करोड़ रुपये की धनराशि मेरठ की एथलीट पारुल चौधरी को मिली। वहीं, एशियाई खेल में गोल्‍ड पदक जीतने वाले वाराणसी के हॉकी खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय, क्रिकेट अलीगढ़ के रिंकू सिंह, मेरठ की जैवलिन थ्रोअर अन्नू रानी और आगरा की दीप्ति शर्मा, बागपत के निशानेबाज अखिल कुमार और कबड्डी खिलाड़ी अर्जुन देशवाल को तीन-तीन करोड़ रुपये के पुरस्कार मिले।

UP News: लखनऊ में 19वें एशियाई खेल के खिलाड़ियों का सम्मान, मेरठ की पारूल को मिले 4.50 करोड़

वहीं, पैरा एशियाई खेल में गोल्‍ड मेडल जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी एवं IAS अफसर सुहास एल वाई एवं जैवलिन थ्रोअर प्रवीन कुमार को भी तीन-तीन करोड़ मिले। राज्य सरकार की ओर से एशियाई खेल में गोल्‍ड मेडल विजेता को तीन करोड़, सिल्‍वर मेडल विजेता को डेढ़ करोड़ और ब्रॉन्‍ज मेडल विजेता को 75 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। एशियाई खेलों में प्रदेश से गए प्रशिक्षकों को पहली बार नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यही नहीं एशियाई खेल आर पैरा एशियाई खेल में प्रतिभाग करने वाले हर खिलाड़ी को पांच-पांच लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई।

मुख्यमंत्री योगी बांटे ने नियुक्ति पत्र

सीएम योगी आदित्यनाथ 19वें एशियाई खेल-2022, चतुर्थ पैरा एशियाई खेल-2022 और 37वें राष्ट्रीय खेल-2023 में पदक पाने वाले एवं प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र भी बांटे गए। इसमें गोल्‍ड, सिल्‍वर एवं ब्रॉन्‍ज पदक विजेता खिलाड़ियों को DSP, जिला युवा कल्याण अधिकारी और यात्री/माल कर अधिकारी के रूप में नियुक्ति मिलेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.