UP News : तेज रफ्तार BMW ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, नर्स समेत 2 की हुई मौत
UP News : नोएडा में गुरुवार सुबह 6 बजे एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार चालक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, इस सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज किया जा रहा है। बीएमडब्ल्यू सवार दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं कार सवार एक युवक मौके से फरार हो गया।
एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे के आसपास सूचना मिली कि सिटी सेंटर से 12-22 की ओर आ रहे एक ई-रिक्शा को तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने टक्कर मार दी है। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा यूपी 16 जेटी 4052, जिसमें चालक समेत कुल पांच लोग सवार थे। सिटी सेंटर से 12-22 की तरफ जा रहा था।
सुमित्रा हॉस्पिटल के सामने एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू एचआर 26 ईबी 7770 ने पीछे से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसमें दो लोगों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इनकी पहचान मोहम्मद मुस्तफा पुत्र कदम रसूल उम्र 50 साल और रश्मि स्टाफ नर्स मेट्रो हास्पिटल उम्र 25 साल की मौत हो गई। वहीं राजेंद्र पुत्र रामदास निवासी गिझौड रिक्शा चालक उम्र 45 साल, पवन उम्र 27 साल और सूरज उम्र 20 साल को सेक्टर-110 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज किया जा रहा है। परिजनों को जानकारी दे दी गई है।
Also Read : भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह का लदोर गांव में हुआ स्वागत, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह