UP News : श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद के मुख्य पक्षकार को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मुकदमा किया गया दर्ज

UP News : श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा-शाही ईदगाह विवाद के मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय को मोबाइल पर धमकी मिली है, जहां आशुतोष ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की देर रात पैरवी के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट जाते समय रास्ते में उन्हें धमकी भरा फोन आया। वहीं धमकी देने वाले शख्स ने खुद को आतंकी संगठन का एजेंट बताते हुए कहा कि अगर तीन दिन में केस वापस नहीं लिया तो बम से उड़ा दिया जाएगा।

दूसरी ओर पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सैनी कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मथुरा वृंदावन स्थित मठ महेश्वरधाम सुनरख रोड निवासी आशुतोष पांडेय श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा-शाही ईदगाह विवाद के मुख्य पक्षकार हैं। आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को वह मथुरा से केस की पैरवी के लिए प्रयागराज जा रहे थे।

वहीं दिल्ली से प्रयागराज जाते समय रात करीब 12.10 बजे सैनी कोतवाली के समीप उन्हें फोन पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। आशुतोष ने बताया कि धमकी भरी कॉल आने के बाद उन्होंने सैनी कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी।

सीओ सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया की मामले में केस दर्ज कर मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है, वहीं इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आशुतोष पांडेय के अनुसार धमकी भरी कॉल पाकिस्तान के नंबर से आई थी, जहां धमकी देने वाले ने खुद को पीएफआई संगठन का एजेंट बताया है।

Also Read : कृष्ण जन्मभूमि विवाद : मामले में सुनवाई टली, कोर्ट में कृष्ण कूप पूजा को लेकर दाखिल की गई है याचिका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.