UP News : फ्लैट में लगी AC में हुआ ब्लास्ट, आग की लपटों से फैली दहशत

UP News : दिल्ली से सटे गाजियाबाद इलाके के वसुंधरा में फ्लैट की पहली मंजिल पर लगे AC में ब्लास्ट होने से आग लग गई, जहां आग की लपटों से कमरे में रखा सारा सामान जल गया, वहीं आग की जद में बगल का फ्लैट भी आने लगा। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया, वहीं राहत की बात यह रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।

गुरुवार तड़के फ्लैट में आग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, जहां आग की घटना सुबह करीब पांच बजे की है। वहीं घटनास्थल पर आग पर काबू करने के लिए 2 फायर टेंडर यूनिट पहुंची, चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के अनुसार वैशाली फायर स्टेशन पर सुबह करीब 5 बजे वसुंधरा सेक्टर-1 के फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली।

आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम रवाना कर दी गई, फायर कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। भीषण गर्मी में एयर कंडीशनर फटने की वारदात ज्यादा हो रही हैं, जहां वसुंधरा सेक्टर-1 के फ्लैट में आग लगने की वजह AC का फटना बताया जा रहा है।

फ्लैट में रहने वाले रणवीर सिंह ने बताया कि सुबह तड़के सभी लोग घर में सोए हुए थे, अचानक कमरे में लगे AC में ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। वहीं ब्लास्ट की आवाज और आग से घर के लोग जाग गए और फ्लैट से नीचे उतर गए, जहां उन्होंने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी, आग लगने से कमरे में रखा सामान जल गया।

Also Read : UP Politics: संजय निषाद का दावा, बोले- बीजेपी में अंदरुनी कलह की वजह से…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.