UP News : चंदौली में हुआ दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार लोगों की हुई मौत

UP News : चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लाठ नंबर दो स्थित एक मकान में बुधवार रात सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन सफाईकर्मी टैंक में गिर गए। वहीं इस दौरान मजदूरों को बचाने के चक्कर में भवन स्वामी का पुत्र भी टैंक में गिर गया, इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चारों को बाहर निकाला।

इसके बाद तीन को जिला चिकित्सालय और एक को ट्रामा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। उधर घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।

जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के लाठ नंबर दो निवासी भरतलाल जायसवाल के घर पर बुधवार की रात लगभग 12 बजे कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत (35) वर्ष, कुंदन (42) और लोहा (23) सेप्टिक टैंक सफाई का कार्य कर रहे थे।

लोगों के अनुसार टैंक लगभग 12 फुट गहरा था, जहां तीनों सफाईकर्मी आधा टैंक साफ कर चुके थे। इस दौरान तीनों मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए। वहीं सफाईकर्मियों को टैंक में गिरता देख भवन स्वामी का पुत्र अंकुर जायसवाल (23) उन्हें बचाने में जुट गया। इस दौरान अंकुर भी टैंक में गिर गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह चारों को टैंक से बाहर निकाला।

Also Read : मायावती के एक्शन पर आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया, बोले- अंतिम सांस तक लड़ूंगा…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.