UP Nikay Chunav: एआईएमआईएम की दूसरी लिस्ट जारी, सूची में 14 प्रत्याशियों की घोषणा

संदेश वाहक डिजिटल डेस्क। प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) को लेकर बड़े दलों का उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है। लेकिन सुभासपा के बाद अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए अपने 14 प्रत्याशियों को दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची आज आ सकती है।

इनको मिला टिकट

मुरादाबाद की कुंदरकी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एआईएमआईएम ने जीनत मेहंदी को घोषित प्रत्याशी किया है। वहीं मुरादाबाद की महमूदपुर माफी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार को और अमरोहा की धनौरा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए यशपाल सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है।

बिजनौर, बरेली, गाजियाबाद, सहारनपुर, बहराइच और रायबरेली की नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की भी घोषणा की गई है। यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के लिए एआईएमआईएम की लिस्ट में बहराइच नगर पालिका परिषद से जूही रजा सिद्दीकी, बहराइच की जरवल नगर पंचायत से रुकय्या बानो, गाजियाबाद की डासना नगर पंचायत से हंसार आरिफ, मुरादाबाद की महमूदपुर माफी नगर पंचायत से राजकुमार, अमरोहा की धनौरा नगर पालिका परिषद से यशपाल सिंह, साहरनपुर की देवबंद नगर पालिका परिषद से कलीम माज को अपना उम्मीदवार बनाया है।

ठिरिया निजावत खां नगर पंचायत से इमरान अली खां को मिला टिकट

बरेली की ठिरिया निजावत खां नगर पंचायत से इमरान अली खां, बिजनौर की सहानपुर नगर पंचायत से अहसान मंसूरी, रायबरेली नगर पालिका परिषद राजेश कुरील, रायबरेली की लालगंज नगर पंचायत से यास्मीन बानो, रायबरेली की ऊंचाहार नगर पंचायत से रूबीना, गाजियाबाद की लोनी नगर पालिका परिषद से वकीला मुस्लिम और बिजनौर की झालू नगर पंचायत से असलम जमील को अध्यक्ष पद के लिए टिकट दिया गया है। एआईएमआईएम की 14 प्रत्याशियों की इस लिस्ट को यूपी एआईएमआईएम अध्यक्ष शौकत अली ने जारी किया है।

यह भी पढ़ें :- दुनिया के 500 सबसे प्रभावशाली मुसलमानों में एक थे मौलाना राबे हसनी नदवी, जानिए इनके बारे में

Get real time updates directly on you device, subscribe now.