UP Police: पुलिसकर्मियों को एक महीने तक नहीं मिलेगी छुट्टी, DGP ने जारी किया पत्र

UP Police Leave: योगी सरकार (Yogi Government) ने आने वाले त्योहारों के मद्देनजर फैसला लिया है. जिसके अंतर्गत यूपी में पुलिसकर्मियों (UP Police) को अगले एक महीने तक छुट्टी नहीं मिलेगी. इसके अनुसार, 15 अक्टूबर से 20 नवंबर तक पुलिसकर्मियों को कोई छुट्टी नहीं मिलेगी. इसके लिए यूपी पुलिस महानिदेशक डीजीपी विजय कुमार (UP Police Director General DGP Vijay Kumar) ने आदेश पत्र जारी किया है.

डीजीपी (DGP) की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि आदेश का सख्ती से पालन किया जाए और अतिआवश्यक होने पर ही छुट्टी मंजूर की जाए. यह आदेश जिला पुलिस के अलावा जीआरपी और पीएसी पर भी लागू होगा. दरअसल, ये फैसला नवरात्रि, दशहरा, दीपावली (Navratri, Dussehra, Diwali) और अन्य त्योहारों के चलते लिया गया है.

 

DGP Letter
DGP Letter

 

आगामी त्योहारों के मद्देनजर सभी जिलों में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा, शांति समिति की बैठकों का आयोजन किए जाने और सोशल मीड‍िया पर कड़ी नजर रखे जाने को भी कहा गया है.

वहीं, लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद जैसे बड़े शहरों में पहले ही त्योहारों के मद्देनजर धारा 144 लागू की जा चुकी है. पुलिस ने नवरात्रि को देखते हुए प्रसिद्ध दुर्गा मंदिरों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है. कानपुर, आगरा और वाराणसी समेत सभी जिलों में रामलीला का आयोजन भी शुरू हो गया है. इस कारण भी अतिरिक्त पुलिस बल का बंदोबस्त करना पड़ा है. पुलिसकर्मियों के अलावा पुलिस अफसरों के अवकाश भी रद्द कर दिए गए हैं.

 

Also Read: Lucknow Rape: विधानसभा के पास धरने पर बैठी महिला से रेप, CM योगी से समस्या बताने पहुंची थी पीड़िता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.