UP Politics: सीट शेयरिंग पर नहीं बनी बात तो अखिलेश यादव नहीं होंगे कांग्रेस के साथ!

UP Politics: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ही हर तरफ से इंडिया गठबंधन की गांठ खुलने लगी है। यूपी में भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच सीट के बँटवारे को लेकर कलेश जारी है। अखिलेश यादव ने साफ कहा है की जबतक सीटों का बंटवारा नहीं होगा तबतक न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगे।

अखिलेश यादव ने काँग्रेस को सीटें देने का एलान किया है लेकिन काँग्रेस उनके इस एलान से संतुष्ट नहीं है। काँग्रेस लगातार सीटों की संख्या बढ़ाने पर ज़ोर दे रही और दोनों ही दलों के शीर्ष नेतृत्व के बीच इसको लेकर बातचीत भी जारी है। दोनों ही दल बार-बार यह कहते हुए नहीं थक रहे हैं बातचीत का दौर बढ़िया चल रहा है। हालांकि, अखिलेश यादव के ताजा बयान से यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है की शायद बातचीत का दौर खत्म होने की कगार पर है और कयास यह भी लगाए जा रहे हैं की सहमति बनती हुई नहीं नज़र आ रही है।

पहले सीट शेयरिंग पर फैसला, फिर यात्रा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को अमेठी और मंगलवार को रायबरेली आ रही है। समाजवादी पार्टी की तरफ से कहा गया था कि अखिलेश यादव राहुल की यात्रा में अमेठी या रायबरेली में शामिल होंगे। लेकिन यात्रा में शामिल होने का अखिलेश का कार्यक्रम अभी नहीं बना है। अखिलेश यादव ने स्वंय कहा है की कांग्रेस से सीटो पर बंटवारा तय हो जाने के बाद ही यात्रा में शामिल होने के कार्यक्रम बनेगा। समाजवादी पार्टी यूपी में कांग्रेस को 15 से 16 सीट देने को तैयार है लेकिन कांग्रेस 21-22 सीट मांग रही है। विवाद सीटों की संख्या के साथ-साथ कुछ मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर है, जिस पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों लड़ना चाहते हैं। समाजवादी पार्टी को उम्मीद है कि सोमवार दोपहर तक गठबंधन को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.