77th BAFTA Film Awards : ओपेनहाइमर का जलवा बरकरार, क्रिस्टोफर नोलन ने जीता बेस्ट डायरेक्टर का खिताब

77th BAFTA Film Awards : 77वें बाफ्टा (ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स) के विनर्स की घोषणा हो चुकी है, जहां क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer Movie) ने बेस्ट फिल्म समेत 7 बाफ्टा अपने नाम किए।

 

BAFTA Film Awards

 

बता दें फिल्म के लिए डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) को बेस्ट डायरेक्टर, एक्टर किलियन मर्फी को बेस्ट लीड एक्टर (मेल) और एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर को बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया।

वहीं इस साल बाफ्टा में ओपेनहाइमर को सबसे ज्यादा 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे, दूसरी ओर बाफ्टा में इस बार किसी भी भारतीय फिल्म को नॉमिनेशन नहीं मिला था।

इस फिल्म ने भी जीते अवॉर्ड | BAFTA Film Awards Winner List

ओपेनहाइमर (Oppenheimer Movie) के साथ फिल्म पुअर थिंग्स ने भी 5 बाफ्टा अपने नाम किए, जहां एक्ट्रेस एमा स्टोन ने फिल्म के लिए बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। इसके साथ ही फिल्म ने कॉस्ट्यूम, मेकअप एंड हेयर, प्रोडक्शन डिजाइन और स्पेशल विजुअल इफैक्ट के लिए भी अवॉर्ड अपने नाम किया, वहीं इस फिल्म को बाफ्टा में 11 नॉमिनेशंस प्राप्त हुए थे।

इस जगह हुआ था अवॉर्ड शो का आयोजन | BAFTA Film Awards Show Details

जानकारी के अनुसार इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में किया गया, वहीं साइंस-फिक्शन सीरीज ‘डॉक्टर हू’ फेम स्कॉटिश एक्टर डेविड टेनेंट इस सेरेमनी के होस्ट रहे। आपको बता दें बाफ्टा को दुनिया के टॉप 4 फिल्म अवॉर्ड्स में गिना जाता है, इस अवॉर्ड नाइट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बतौर प्रेजेंटेटर भाग लिया।

इसके पहले जनवरी में हुए 81वें गोल्डन ग्लोब्स में भी ‘ओपेनहाइमर’ का ही जलवा रहा था, वहीं फिल्म ने बेस्ट पिक्चर समेत 5 अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। इसके साथ ही गोल्डन ग्लोब्स 2024 में बार्बी को सबसे ज्यादा 9 और ओपेनहाइमर को 8 कैटेगरी में नॉमिनेशंस प्राप्त हुए थे।

Also Read : Rashmika Mandanna Escaped Death: फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, रश्मिका बोलीं- ‘मैं मरने से बची’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.