UP Politics: प्रधानमंत्री मोदी से मिले कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम, सियासी चर्चाएं तेज

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी कांग्रेस के बड़े नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद यूपी में सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं।

दरअसल आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस नेता होने के साथ ही कल्कि पीठाधीश्वर भी हैं। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद कल्कि धाम के शिलान्यास के लिए निमंत्रण पत्र दिया। इस दौरान उन्होंने पीएम को एक कल्कि दूत पुस्तक भी भेंट की।

बता दें कि 19 फरवरी को मंदिर का शिलान्यास होना है। जिसमें देशभर के साधु-संतों को निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा निमंत्रण पत्र सभी राजनीतिक दलों को भी भेजे जा रहे हैं। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि ऐंचोड़ा कंबोह में विश्व का पहला मंदिर होगा। जहां भगवान विष्णु के 10 अवतार के गर्भगृह होंगे। पुराणों के अनुसार कल्कि का अंतिम अवतार संभल में होगा।

तो वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा शिलान्यास के निमंत्रण पत्र को लेकर प्रधानमंत्री ने एक्स पर आभार जताया है। उन्होंने लिखा कि आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। निमंत्रण के लिए आपास हृदय से आभार।

इस बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम के नाम से सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है। जिसमें आचार्य प्रमोद कृष्णम के कांग्रेस छोड़ने की बात लिखी है। यह पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के कुछ घंटे बाद ही वायरल हुआ। इस बारे में जब आचार्य प्रमोद कृष्णम से बातचीत की तो उन्होंने इस पत्र को फर्जी बताया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.