CM Yogi News: सीएम बोले- प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं का केंद्र है यूपी विधानमंडल

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र की आज से शुरुआत हो रही है। इस सत्र के दौरान पांच फरवरी को यूपी का बजट पेश किया जाएगा। वहीं, सत्र की शुरुआत होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मीडिया को संबोधित किया।

सीएम योगी ने कहा की अयोध्या में प्रभु राम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा सकुशल संपन्न होने की बधाई देता हूँ। उन्होने कहा की वर्ष 2024 में शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के सभी सदस्यों का स्वागत करता हूं। विधानसभा सत्र का शुभारंभ राज्यपाल के अभिभाषण से होगा। अभिभाषण सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का दस्तावेज होता है। तय कार्ययोजना के तहत सरकार ने पूरी की है तैयारी।

सीएम योगी ने कहा की यूपी विधानमंडल प्रदेश के 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं का केंद्र है। पिछले 6 वर्षों से विधानसभा सकारात्मक चर्चा के लिए जाना जा रहा है। मैं विपक्षी मित्रों से अपील करूंगा कि राजनीति से हटकर सकारात्मक केंद्र बनाने का अवसर है। विधानसभा में सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा। मुझे विश्वास है कि विरोधी दल भी विधानसभा को सकारात्मक चर्चा का केंद्र बनाएंगे। सही और तथ्यपरक जानकारी को विधानसभा में रखा जायेगा। मैं सभी से सकारात्मक तौर से विधानसभा सत्र को आगे बढ़ाने की अपील करता हूं। 500 वर्षों के बाद भव्य राम मंदिर से बने सकारात्मक माहौल का सभी लाभ उठाएंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.