UP Politics: मिशन 80 की रणनीति तैयार, बीजेपी ऐसे तैयार करेगी अपना घोषणा पत्र

UP Politics: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मिशन 80 (Mission 80) के लक्ष्य को साधने में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार रणनीतियों में बदलाव कर रही है। यूपी में 80 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा 20 क्लस्टर बनाने जा रही है। प्रत्येक क्लस्टर की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को देकर जवाबदेही भी तय होगी।

प्रत्येक कलेक्टर में 3 से 5 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। प्रत्येक क्लस्टर को आधार बनाकर बूथ स्तर तक का नेटवर्क मजबूत किया जाएगा। मंत्रियों, सांसदों, विधायकों के साथ पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। मंत्री अनिल राजभर बस्ती और संतकबीरनगर लोकसभा सीट देखेंगे, वहीं, मंत्री सूर्य प्रताप शाही आजमगढ़, मऊ और बलिया सीट देखेंगे।

मंत्री दयाशंकर सिंह को अयोध्या, गोंडा और बलरामपुर लोकसभा क्षेत्र मिला है, मंत्री असीम अरुण को हाथरस, मथुरा और अलीगढ सीट की जिम्मेदारी दी गई है। मंत्री गिरीश यादव वाराणसी, गाज़ीपुर और चंदौली क्लस्टर प्रभारी बनाए गए हैं। 12 फरवरी तक मंत्री, सांसद और विधायक गांव-गांव प्रवास करेंगे।

प्रभारियों की 16 जनवरी को दिल्ली में बैठक भी होनी है। विधानसभा क्षेत्र में प्रबुद्ध सम्मेलन कराए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में जनता से मिले फीडबैक के आधार पर घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार करने पर कांग्रेस के खिलाफ घर-घर जाकर माहौल बनाया जाएगा।

फरवरी में बीजेपी के सभी मोर्चो के राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे। दो राष्ट्रीय सम्मेलनों की मेजबानी उत्तर प्रदेश बीजेपी भी करेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.