UP Politics : नए गठबंधन PDM का हुआ ऐलान, ओवैसी-पल्लवी ने मिलाया हाथ

UP Politics : लोकसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की यूपी में एंट्री हो गई, जहां AIMIM ने पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) से गठबंधन कर लिया है। वहीं नए मोर्चे का नाम PDM (पिछड़ा, दलित और मुस्लिम) दिया है। वहीं चर्चा है कि मोर्चे की 35 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है, जहां लखनऊ में 2 बजे पल्लवी और असदुद्दीन ओवैसी ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वहीं इस दौरान ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि ओवैसी BJP की B टीम हैं।

इसलिए बार-बार यूपी में आकर चुनाव लड़ते हैं। वो बताएं कि क्या इसीलिए डॉ. एसटी हसन का टिकट कटवा दिया? रामपुर के लिए भी हम ही जिम्मेदार हैं? उनकी कोई जिम्मेदारी ही नहीं है? वहीं उन्होंने कहा कि हमें इस चुनाव तक रुकना नहीं चाहिए। उसे आगे लेकर जाना चाहिए। हमें यकीन है कि यूपी की जनता PDM को सहयोग करोगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के PDA के मुकाबले में पल्लवी पिछड़ा, दलित और मुस्लिम नेताओं यानी PDM को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रही हैं।

जिसके लिए उन्होंने यूपी में साइलेंट चल रहे असदुद्दीन ओवैसी से हाथ मिलाया है। जब पल्लवी पटेल से पूछा गया कि आप कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी? वहीं उन्होंने कहा कि इसके लिए दोबारा आपके सामने आएंगे। अभी सिर्फ गठबंधन की घोषणा कर रहे हैं। हमारी रणनीति में मिर्जापुर और वाराणसी हैं। पल्लवी पटेल ने कहा, “देश में मौजूदा वक्त अस्थिरता का है। पिछड़े, दलित और मुस्लिमों का शोषण हो रहा है। दमन की नीति के लिए हम सरकार का विरोध करते हैं। आज हम आपके बीच PDM के साथ आए हैं। आज हम सरकार और मुख्य विपक्ष के खिलाफ PDM के खिलाफ हो रहे अत्याचार के लिए आवाज उठा रहे हैं।

Also Read : Loksabha Election 2024 : अखिलेश यादव ने भरी हुंकार, बोले- आपके वोट से देश बचेगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.