CSK vs DC: जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स, पंत पर रहेंगी सबकी नजरें

CSK vs DC: आईपीएल में आज पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापट्टनम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा. ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की पहली जीत का इंतजार है.

बता दें कि अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस को हराया है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?

हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स

CSK की तरफ से रचिन रवींद्र और रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर हो सकते हैं. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज टीम को मजबूती देंगे. जबकि आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी रवींद्र जड़ेजा के अलावा समीर रिजवी और महेन्द्र सिंह धोनी के कन्धों पर होगी. वहीं, गेंदबाजी पक्ष में दीपक चाहर, महेश थीक्षाना और तुषार देशपांडे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने की जिम्मेदारी

विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. इसके बाद मिच मार्श, ऋषभ पंत, ट्रिस्टियन स्टब्स और ललित यादव पर निगाहें रहेंगी. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी का दारोमदार कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और एर्निक नॉर्टजे रहेगा.

Also Read: Fastest Bowlers Of IPL History: रफ्तार के सौदागर… IPL इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज, खौफ खाते हैं बल्लेबाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.