UP Politics: विपक्षी एकजुटता पर गरमाई सियासत, केशव मौर्य बोले- ये मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां एक तरफ पूरा विपक्ष महागठबंधन की तैयारियों में जुटा है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के वरिष्ठ नेता विपक्षी एकता पर जमकर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधा है। इसके साथ ही केशव मौर्य ने विपक्षी दलों की एकता को संपत्ति बचाओ की कवायद बताया है।

आपको बता दें कि रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार पीडीए बीजेपी के एनडीए को हराएगा। उन्होंने कहा कि सारे विपक्षी दल मिलकर बीजेपी को हराने का काम करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह गठबंधन हो रहा है, सभी विरोधी दल साथ आ रहे हैं। उससे बीजेपी का सफाया निश्चित है।

विपक्षी दलों की बैठक पर केशव मौर्य का तंज

विपक्षी दलों की बैठक पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने निशाना साधते हुए कहा, खोदा पहाड़ निकली चुहिया, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम से भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे विपक्षी नेताओं का ये प्रॉपर्टी डिफेंस अलायंस निकला है। बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस और तथाकथित विपक्षी दलों का गठबंधन 2024 तक रह भी पाएगा ये कहना मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि इन दलों को लगता है कि वो इस तरह से मोदी को रोक पाएंगे तो ये मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं। मौर्य ने इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कहा जो दल कांग्रेस के विरोध से जन्में हो वो कुद ही कांग्रेस के आगे नतमस्तक हो गए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा ये सभी राजनीतिक स्वार्थवश इसलिए एकजुट हो रहे हैं ताकि इनके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच न हो।

Also Read: दोहरा मापदंड: श्रवण साहू हत्याकांड में IPS पर कार्रवाई, IAS पर मेहरबानी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.