UP Politics: घोसी उपचुनाव में सपा को मिला कांग्रेस का साथ, अजय राय का बड़ा ऐलान

Sandesh Wahak Digital Desk : घोसी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा ऐलान कर दिया है। अजय राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी I.N.D.I.A. का हिस्सा है। इसलिए कांग्रेस पार्टी सपा प्रत्याशी का समर्थन करती है।

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के तहत 354-घोसी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि पार्टी अपने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करती है कि वे समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी को पूर्ण सहयोग दें।

तो वहीं सपा छोड़ा बीजेपी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी और सीएम योगी के नेतृत्व में काम नहीं करेंगे। तब तक क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता है। दारा सिंह चौहान ने कहा, ‘हमारे बहुत सारे साथी NDA में शामिल हुए हैं। ये भीड़ जो आप लोग देख रहे हैं, ये सभी घोसी के वोटर्स हैं। इनका उत्साह इस बात का सबूत है कि घोसी उपचुनाव में बीजेपी को भारी बहुमत मिलेगा।

आपको बता दें कि मऊ की घोसी विधानसभा सीट के लिए सपा ने सुधाकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। तो वहीं बीजेपी ने दारा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि दारा सिंह चौहान के इस्तीफे की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं।

तो वहीं कांग्रेस और बसपा ने इस सीट पर अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। बता दें कि घोसी में 5 सितंबर को उपचुनाव होने हैं। आठ सितंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।

Also Read : ‘BJP और RSS की नफरती राजनीति’, वायरल वीडियो पर भड़के…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.