Shamli Crime: यूपी एसटीएफ ने ISI एजेंट कलीम को किया अरेस्ट, पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है. यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शामली के गांव मोमिनपुरा से आईएसआई एजेंट कलीम को गिरफ्तार किया है. इसके बाद पाक जासूस कलीम को एसटीएफ की टीम मेरठ लेकर आई और फिर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में कलीम ने किए कई सनसनीखेज खुलासे किए. उसने बताया कि पांच दिन पहले ही पाकिस्तान से भारत आया था और अवैध असलहों को इकठ्ठा करके अलग अलग इलाको में सप्लाई करता था.

इसके अलावा, एसटीएफ की पूछताछ में पता चला कि कलीम हिंदुस्तान में जिहाद फैलाने और मुस्लिम युवाओं का ब्रेन वॉश करता था. आतंकी दिलशाद उर्फ मिर्ज़ा उर्फ खालिद हाफ़िज से वह व्हाट्सऐप पर चैट करता था. आईएसआई एजेंट कलीम भारतीय सेना और सुरक्षा बलों के फोटो पाकिस्तान भेजता था. उसने फेल विमान का फोटो भी पाकिस्तान भेजा था. यूपी एसटीएफ ने उससे फर्जी आईडी पर लिए सिम के साथ दो मोबाइल, उर्दू में लिखे काफी पेपर और कई दस्तावेज बरामद किए हैं.

यूपी एसटीएफ ने 16 अगस्त को थाना कोतवाली जनपद शामली क्षेत्र से आईएसआई आतंकी संगठन से मिलकर एक अपराधिक षडयंत्र के तहत अवैध असलहों को एकत्र कर भारत की एकता और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने और भारत की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा को क्षति करने के प्रयास में बड़ी घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी कलीम को गिरफ्तार किया.

पाक जासूस कलीम पुत्र नसीम अहमद निवासी मोमीनपुरा घेरबुखारी, नौकुआं थाना कोतवाली जनपद शामली के पास से 2 मोबाइल फोन, 5 व्हाट्सऐप चैट मैसेज व फोटोग्राफ की छायाप्रति, 5 वर्क उर्दू भाषा के लिखे प्रिन्टिड पेपर की छायाप्रति और 5 वर्क हिन्दी अनुवाद पेपर बरामद हुए हैं.

 

Also Read: Sambhal Crime: ‘तुम्हें व तुम्हारे पति को बिछा दूंगा…’, जिला पंचायत अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.