UP: लखनऊ में मूसलाधार बारिश से आफत, कई इलाके जलमग्न, मौसम विभाग ने दी यह सलाह

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के लखनऊ में बीती रात से मौसम ज्यादा खराब हो गया है, वहीं मूसलाधार बारिश की वजह से पूरे शहर में जलभराव की स्थिति हो गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है और सतर्क रहने के लिए कहा है। जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि निचले इलाके में बाढ़ आ सकती है, इसके अलावा असुरक्षित बिल्डिंगों से दूर रहने और पेड़ों के संपर्क में आने से बचने के लिए कहा गया है।

वहीं मौसम के मिजाज को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दूसरी ओर लखनऊ में आज भी भारी बारिश के साथ बिजली कड़कने की आशंका जताई गई है। डीएम ने एडवाइजरी जारी करके लोगों को सलाह दी है कि वे घरों में ही रहें, वहीं आशंका जताई जा रही है कि भारी बारिश के साथ भीषण बिजली भी कड़क सकती है। इसी वजह से लोगों से कहा गया है कि वो बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों में बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, लखीमपुर-खीरी, लखनऊ, सीतापुर में गंभीर तूफान और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करके कहा है कि बहुत तेज बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन सकते हैं। ऐसी स्थिति में पक्के मकान के अंदर ही रहें।

बारिश की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति हो सकती है, इसलिए घर से सोच-समझकर निकलें। नालों में पानी का फ्लो बढ़ सकता है, इसलिये इनसे दूरी बनाकर रखें। साथ ही ऐसे पुलों से भी दूर रहें जो पानी के निचले लेवल पर बने हैं।

Also Read: UP Politics: अखिलेश यादव को BJP मंत्री ने कहा ‘चिरकुट सपाई’ और ‘नाबालिग’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.