UP: मिट्टी के टीले में दबकर महिला की मौत, तीन अन्य घायल

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में मिट्टी का टीला ढहने से उसके मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गईं।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में मिट्टी का टीला ढहने से उसके मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गईं। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में अबतक 288 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा यात्री घायल

कोखराज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि कसिया पश्चिम गांव निवासी नत्थी देवी, सुशीला देवी, उर्मिला देवी और बिट्टू देवी घर की पुताई के लिए शुक्रवार को गांव के बाहर एक मिट्टी के टीले से मिट्टी खोदने गई थीं, तभी अचानक मिट्टी का टीला ढहने से चारों मलबे के नीचे दब गईं। दो दिन पहले तक जेसीबी से हुई खोदाई से वहां काफी गहरा गड्ढा हो गया था। गड्ढे में घुसकर मिट्टी निकालने समय अचानक ऊपर से मिट्टी का टीला भरभराकर गिर गया, जिसमें पांचों महिलाएं दब गईं। जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में जेसीबी से मिट्टी हटवाकर सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक नत्थी देवी की सांसें थम चुकी थीं।

एसएचओ मौर्य के अनुसार, आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चारों महिलाओं को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक नत्थी देवी (40) की मौत हो चुकी थी।

एसएचओ के मुताबिक, घायल महिलाओं को पास के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उन्‍होंने कहा कि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Also Read: ओडिशा में हुए ट्रेन दुर्घटना के संबंध में पीएम मोदी ने बुलाई आपात बैठक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.