UP Police में भर्ती से पहले UPPRPB ने उठाया महत्वपूर्ण कदम, जानें लेटेस्ट अपडेट्स

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही और उप निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. दरअसल, कैंडिडेट्स की सुविधा के मद्देनजर यूपीपीआरपीबी ने अपना ट्विटर अकाउंट को लॉन्च किया है. जिससे आगामी भर्ती के लिए लोगों की प्रतिक्रियाएं और गुमराह होने से बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. यूपीपीआरपीबी का कहना है कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से संबंधित सवाल, टिप्पणी और सुझाव आदि के लिए @UPPRPB टैग कर सकते हैं.

ट्विटर पर भेजें सीधे मैसेज

यूपीपीआरपीबी ने कहा कि यदि सॉल्वर गैंग, कोचिंग सेंटर, पेशेवर नकलची और अन्य भारतीयों में नकल करने वाले असामाजिक तत्वों के संबंध में आपके पास या अन्य किसी के पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, तो कृपया इस हैंडल पर सीधे मैसेज भेजकर साझा करें. भर्ती की शुचिता को बनाए रखने के लिए सभी की भागीदारी शामिल है. यूपीपीआरपीबी में पर्यटन से संबंधित जानकारी यहां और वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है. यदि आप उत्तर देना चाहते हैं, तो कृपया समय भाषा का प्रयोग करें. यदि पुलिस में भर्ती होनी है तो अनुदेशकों को अपनी सदस्यता में शामिल कर लें.

नोटिफिकेशन का इंतजार

यूपी पुलिस भर्ती नोटिफिकेशन के लिए लाखों कैंडिडेट्स इंतजार कर रहे हैं.  इससे पहले कहा गया था कि 15 जुलाई तक यूपी पुलिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. लेकिन, अभी तक इस बारे में कोई भी अपडेट जारी नहीं की गई है. नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद ही 62,424 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी.

60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां

इससे पहले यूपी पुलिस की तरफ से एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया था. इसके अनुसार, टोटल 62,424 पदों पर पुरुष और महिला सिपाही, उप निरीक्षक और अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी. यूपी पुलिस की इस भर्ती में 2,699 सिपाही, 2,833 जेल वार्डन, 2,469 उप निरीक्षक सिविल, 2,430 रेडियो ऑपरेटर, 927 कंप्यूटर ऑपरेटर, 545 लिपिक कैडर और 521 स्पोर्ट्स कोटा नागरिक पुलिस शामिल हैं.

 

Also Read: सरकारी नौकरी: NIACL में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.