Govt Jobs: यूपी में अपर निजी सचिव के पद पर निकली भर्तियां, जानें अप्लाई करने का तरीका

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में सरकारी नौकरी की चाहने वालों के लिया सुनहरा मौका आया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार राज्य में अपर निजी सचिव के पद पर भर्ती की जाएगी. इन पद के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इस अभियान के लिए आवेदन करने की शुरुआत 19 सितंबर से होगी. ये भर्ती अभियान एक माह तक चलेगा, यानि लास्ट डेट 19 अक्टूबर होगी. उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए शुल्क का भुगतान भी करना होगा.

ये भर्ती अभियान राज्य में अपर निजी सचिव के कुल 328 पद पर भर्ती के लिए चलाया गया है. उम्मीदवार जो इस अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं उनकी उम्र 21 साल से लेकर 40 साल के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार की 80 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड स्पीड और 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी आवश्यक है.

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 125 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 65 रुपये रखा गया है. जबकि पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.

उम्मीदवार शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से या ऑफलाइन भुगतान ई चालान के जरिए कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

सबसे पहले उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें. अब अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक जानकारी दर्ज करें. अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें. फिर आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.

 

Also Read: Rojgar Mela: यूपी में महिलाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, यहां जानें डिटेल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.