US News : मोटरबोट की टक्कर में भारतीय छात्र की हुई मौत, फ्लोरिडा में हुआ हादसा

US News : अमेरिका में मोटरबोट हादसे की खबर है, वहीं अमेरिका के फ्लोरिडा में यह हादसा हुआ है। बता दें फ्लोरिडा में हुई इस दुर्घटना में भारतीय छात्र की मौत की खबर है, वहीं एक मोटरबोट के दूसी मोटरबोट से टकरा जाने की वजह से भारतीय छात्र की मौत हुई है।

वहीं मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई। फ्लोरिडा मत्स्य एवं वन्यजीव संरक्षण आयोग यानी एफडब्ल्यूसी के अनुसार भारत के तेलंगाना राज्य का मूल निवासी वेंकटरमण पित्तला शनिवार को किराए की पर्सनल वॉटरक्राफ्ट यानी पीडब्ल्यूसी चला रहा था, जो कि दक्षिण फ्लोरिडा के रहने वाले 14 वर्षीय किशोर द्वारा संचालित एक अन्य पीडब्ल्यूसी से टकरा गई। इस हादसे में पित्तला की मौत हो गई।

वहीं उनके पार्थिव शरीर को तेलंगाना में उनके परिवार के पास वापस भेजने के लिए धन जुटाने हेतु ‘गोफंडमी’ पेज बनाया गया है। जिसमें दी गई जानकारी के अनुसार पित्तला इंडियानापोलिस में इंडियाना यूनिवर्सिटी पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन की स्टडी कर रहा था, जहां उसकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई मई में पूरी होने वाली थी।

दूसरी ओर अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हादसे में क्या कोई घायल भी हुआ है या नहीं। एफडब्ल्यूसी ने सोमवार को घटना की एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें पित्तला तथा दूसरे लड़के का नाम है लेकिन घटना का ब्यौरा नहीं दिया गया है, इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है दो मोटरबोट के आपस में टकराने से एक युवक की जान चली गई है।

Also Read : US : अवैध घुसपैठ कर रहे तीन भारतीयों सहित 4 लोग गिरफ्तार, कनाडा के जरिये घुसपैठ की कोशिश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.