Ranji Trophy Final: 42वीं बार मुंबई ने लहराया परचम, मौका नहीं भुना सका विदर्भ

Ranji Trophy Final: मुंबई और विदर्भ के बीच खेले जा रहे फ़ाइनल मैच में मुंबई ने विदर्भ को हराकर 42वीं बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है. मुंबई ने मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की है. पहली पारी में सस्ते में निपटने वाली मुंबई ने दूसरी पारी में कहर बरपाते हुए विदर्भ के आगे 538 रनों की विशाल लक्ष्य रखा. लेकिन मैच की शुरुआत से लेकर अंत तक विदर्भ की टीम ने कई गलतियां की, जिससे उन्हें खिताबी मुकाबला गंवाना पड़ा.

खराब गेंदबाजी बनी हार की वजह

खिताबी मुकाबले में विदर्भ की टीम ने खराब बॉलिंग का मुज़ाहिरा पेश किया. भले ही उन्होंने पहली पारी में मुंबई को 224 रनों पर ऑलआउट कर लिया, लेकिन दूसरी पारी में टीम के गेंदबाज़ मुंबई के बैटर्स के आगे बिल्कुल फीके दिखाई दिए. मुंबई ने दूसरी पारी में 418 रन बोर्ड पर लगाए.

साधारण बल्लेबाजी

बॉलिंग के साथ विदर्भ टीम की बैटिंग भी काफी खराब रही. मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए मुंबई को विदर्भ ने 224 रनों पर ऑलआउट कर लिया था. लेकिन फिर अपनी पहली पारी में बैटिंग करते हुए विदर्भ की टीम सिर्फ 105 रन पर ही ढेर हो गई. टीम के 6 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके, जिसमें दो गोल्डन डक शामिल रहे.

पहली पारी में जल्दी ऑलआउट होना

पहली पारी में जल्दी ऑलआउट होना फाइनल में विदर्भ की हार का सबसे बड़े कारणों में से एक रहा. मुंबई ने मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 224 रन बोर्ड पर लगाए थे. लेकिन जवाब में विदर्भ की टीम बढ़त बनाने की बजाय 105 पर ऑलआउट होकर रनों के बोझ के तले उल्टा दब गई.

मौके को न भुना पाना

पहली पारी में जल्दी ऑलआउट होकर विदर्भ की टीम फाइनल में मुंबई के खिलाफ मौको को भुनाने में नाकाम रही. विदर्भ के गेंदबाज़ों ने पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई को पहली पारी में 224 रन पर समेट दिया थी. फिर अपनी पहली पारी में बैटिंग करते हुए विदर्भ सिर्फ 105 रन पर ऑलआउट हो गई. अगर विदर्भ पहली पारी में बड़ा स्कोर पर मुंबई के खिलाफ बढ़त बना लेती, तो दवाब के चलते मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.

चैंपियन मुंबई पर पैसों की बारिश

रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई टीम चैंपियन बनी है. उसे प्राइज मनी के तौर पर 5 करोड़ रुपए मिले हैं. मुंबई के लिए मुशीर खान ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मुशीर को 50 लाख रुपए का इनाम मिला है.

विदर्भ की टीम पहली पारी में 105 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी. वहीं दूसरी पारी में 368 रन बनाए. इससे पहले मुंबई ने पहली पारी में 224 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में 418 रन बनाए. मुंबई ने फाइनल मैच 169 रनों से जीत लिया.

विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर ने दूसरी पारी में दमदार शतक लगाया. हालांकि यह उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाया. अक्षय ने 199 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए.

Also Read: CSK Strength In IPL 2024: इन युवा सितारों पर सबकी नजर, विस्फोटक बल्लेबाजी है इनकी पहचान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.