US Presidential Election : ट्रंप की रैली में बाइडन को खत्म करने के नारे, पूर्व राष्ट्रपति ने रोका भाषण

US Presidential Election : पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के चलते अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ भी अमेरिका में भी नाराजगी बढ़ रही है, जहां इसकी बानगी तब देखने को मिली, जब पेन्सिलवेनिया में डोनाल्ड ट्रंप एक रैली को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान कुछ लोगों ने जो बाइडन को खत्म करने के नारे लगाने शुरू कर दिए।

जिसके बाद कई अन्य लोगों ने भी ऐसे ही नारे लगाए। बता दें डोनाल्ड ट्रंप रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां इसी दौरान कुछ लोगों ने ‘जो बाइडन को खत्म करो’ (जेनोसाइड जो) के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिन्हें सुनकर डोनाल्ड ट्रंप ने अपना भाषण रोक दिया। इसके बाद कई और लोगों ने भी ऐसे ही नारे लगाने शुरू कर दिए।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह गलत भी नहीं हैं। उन्होंने (जो बाइडन) सब कुछ गलत किया है। ‘जेनोसाइड जो’ एक मुहावरा है, जिसे फलस्तीन समर्थक अक्सर जो बाइडन के खिलाफ इस्तेमाल करते हैं। इस्राइल हमास युद्ध में जो बाइडन ने इस्राइल का खुलकर समर्थन किया है।

इस्राइल के हमले में गाजा में 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यही वजह है कि फलस्तीन समर्थक जो बाइडन से नाराज हैं। इस्राइल हमास युद्ध में डोनाल्ड ट्रंप भी इस्राइल का समर्थन कर रहे हैं। बीते दिनों एक इंटरव्यू में ट्रंप ने इस्राइल हमास युद्ध पर कहा कि इस्राइल को जरूरत है कि वह जल्दी इस लड़ाई को खत्म करे और जो उन्होंने शुरू किया है, उसे पूरा करे ताकि हालात सामान्य हो सकें।

Also Read : Pakistan : अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की हत्या, सरबजीत सिंह को मारने का था आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.