Israel-Hamas War: अब तक 1900 से ज्यादा मौतें, अमेरिकी विदेश मंत्री आज करेंगे इजरायल का दौरा

Israel-Hamas War: इजरायल और फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के बीच छिड़े जंग के कारण पश्चिम एशिया में हालात नाजुक बने हुए हैं। इस युद्ध में बड़े पैमाने पर जानमाल को क्षति पहुंच रही है और दोनों तरफ के निर्दोष नागरिक मारे जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 1900 से ज्यादा लोग इस संघर्ष की भेंट चढ़ चुके हैं, जिनमें 1000 इजरायल (Israel vs Hamas War) के और 900 गाजा के शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय लगातार दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील कर रहा है।

हमास की मदद में लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी सक्रिय भूमिका में है। एकबार फिर लेबनान की ओर से इजरायल पर 15 रॉकेट दागे जाने की खबर है।

इससे पहले आठ अक्टूबर को हिजबुल्लाह ने गोलीबारी और बमबारी की थी, जिसके बाद इजरायली एयरफोर्स ने लेबनान में मौजूद उसके ठिकानों पर बमबारी की थी। इजरायल ने भारी संख्या में सेना और टैंक लेबनान सीमा पर भेज दिए हैं।

अमेरिका पहले दिन से इस जंग में खुलकर इजरायल का समर्थन कर रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

 

American Minister Antony Blinken
Antony Blinken

 

अमेरिका ने इजरायल को हथियारों की एक खेप भी भिजवाई है। इसके अलावा अपना एक युद्धपोत भी भेजा है। पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज यानी बुधवार 11 अक्टूबर को इजरायल पहुंच रहे हैं।

हमास द्वारा इजरायल पर किए गए बर्बर आतंकी हमले में कई अन्य देशों के नागरिक भी मारे गए हैं। इनमें 14 अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं।

इसके अलावा कुछ अमेरिकी नागरिकों को बंधक बनाए जाने की भी खबर है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार रात अपने संबोधन में अमेरिकी नागरिकों के हताहत होने की पुष्टि की है।

 

Also Read: Israel Palestine War: औरतों की चीख पुकार और चारों तरफ तबाही, ऐसा है जंग का हाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.