Israel Palestine War: औरतों की चीख पुकार और चारों तरफ तबाही, ऐसा है जंग का हाल

Israel Vs Hamas: इजराइली सेना और हमास के लड़ाकों के बीच इन दिनों विध्वंसक जंग चल रही है, जहाँ दोनों तरफ से एक-दूसरे पर जबरदस्त अटैक (Attack) जारी है। बता दें हमास के लड़ाकों के हमले से अब तक इजराइल में 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि इजराइल की जमीन पर तड़तड़ाती बंदूकों और एयरस्ट्राइक से 572 लड़ाकों और फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है।

इसके साथ ही 1800 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बता दें शनिवार को हमास ने जंग की शुरुआत की थी और अब इजराइल हमास पर बड़ा पलटवार कर रहा है, वहीं इजराइल की सड़कों पर लाशों के ढेर लगे हुए हैं। जहाँ शव तितर-बितर पड़े हुए हैं, इजराइल की एयर स्ट्राइक (Air Strike) से फिलिस्तीन की इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं।

इलाके के इलाके खंडहर हो गए हैं, चारों तरफ चीख-पुकार के सिवा कुछ नहीं है। किसी ने अपनी मां को खोया, तो किसी ने पिता और तो और किसी का पूरा परिवार ही खत्म हो गया, वहीं लोगों की आंखों में रोते-रोते आंसू सूख चुके हैं। वहीं युद्ध की आग में दोनों देशों के नागरिक झुलस रहे हैं और आम नागरिकों की जानें जा रही हैं।

गाजा के खान यूनिस में इजरायली हवाई हमले में मस्जिद नष्ट हो गई है, जहाँ कई मस्जिदों को नुकसान पहुंचा हैं। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि गाजा सिटी पर आज की रात भारी पड़ने वाली है, लोगों से अपील की जा रही है कि वे घरों के अंदर कैद रहें।

Also Read: Israel Vs Hamas: हमास को नेस्तनाबूद करने में जुटा इसराइल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.