Uttar Pradesh: योगी कैबिनेट की अहम बैठक में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में शुक्रवार को कैबिनेट बैठक हुई। इसमें 19 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में शुक्रवार को कैबिनेट बैठक हुई। इसमें 19 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। इसमें निजी विश्वविद्यालयों को मंजूरी, बुनकरों को तोहफे और द केरल स्टोरी (The Kerala Story) फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने के कैबिनेट प्रस्ताव पर मुहर शामिल है।

योगी कैबिनेट की बैठक आज शुक्रवार को लोक भवन में संपन्न हुई। इस दौरान योगी कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्ताव पास हुए हैं। उच्च शिक्षा विभाग के 5 प्रस्ताव कैबिनेट में पास, पर्यटन विभाग के 2, औद्योगिक विकास के 3 प्रस्ताव पास, कृषि विभाग के 2, खाद्य विभाग का एक प्रस्ताव पास, वित्त, संस्कृति विभाग के एक-एक प्रस्ताव पास हुए। गृह विभाग के 3, हथकरघा विभाग का एक प्रस्ताव, तिलहनी फसलों के फ्री बीज मिनिकिट वितरण का प्रस्ताव, दलहनी फसलों के फ्री बीज मिनिकिट वितरण का प्रस्ताव,गेहूं क्रय में आने वाले अतिरिक्त व्यय की प्रतिपूर्ति होगी, अतिरिक्त व्यय की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।

खबर अपडेट जारी है…

Also Read: अतीक के वकील ने खोले माफिया शाइस्ता के राज, लाखों की वसूली को ऐसे दिया जाता था अंजाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.